Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से युवक की मौत, कोहराम

संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से युवक की मौत, कोहराम

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के नसीरपुर के गाॅव नगला राधे में खेत पर सो रहे एक युवक के गोली लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रूपसिंह (25) पुत्र जगदीश कुमार निवासी नगला राधे रात्रि में अपने खेतों पर सो रहा था तभी अचानक गोली लगने से घायल हो गया। परिवारीजन आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गये। जहाॅ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुये एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल है।